विस्थापित नाविक युवा संघर्ष समिति ने पतरातू डैम में बोटिंग की अनुमति देने की मांग की

विस्थापित नाविक युवा संघर्ष

 समिति ने पतरातू डैम में बोटिंग

 की अनुमति देने की मांग की



News 20 के लिए नवल किशोर सिंह की रिपोर्ट :
रांची। विस्थापित नाविक युवा संघर्ष समिति ने स्थानीय प्रशासन से पतरातू डैम में बोटिंग की अनुमति देने की मांग की है। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष तारीक रजा ने कहा है कि विगत तकरीबन ढाई महीने से पतरातू डैम में बोटिंग बंद है।इस वजह से लगभग एक सौ नाविक परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। श्री रजा ने बताया कि लगभग एक सौ नाविक परिवारों का जीविकोपार्जन का मुख्य जरिया पतरातू डैम में बोटिंग है। पर्यटकों को पतरातू डैम में नाव द्वारा बोटिंग करा कर अपनी जीविका चलाते हैं। विगत ढाई माह से लॉकडाउन के कारण बोटिंग बंद है, इसलिए इन परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। समिति की ओर से इस संबंध में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय प्रशासन से मिलकर पतरातू डैम में बोटिंग शुरू कराने की गुहार लगाएगा। उन्होंने कहा कि पतरातू डैम में जितने भी नाविक बोटिंग के माध्यम से अपना परिवार चला रहे हैं,वे सभी विस्थापित परिवार हैं। सरकार इन विस्थापितों के सुधि ले और डैम में वोटिंग की अनुमति यथाशीघ्र दे। ताकि नाविक परिवारों की समस्याओं का समाधान हो सके। विस्थापित नाविक समिति के अफरीद नज़ीर, मो.नौशाद, मुस्तकीम आलम,शेरू,तनवीर, साबिर, तौकीर, मुनाजिर, मुबारक,गुलाम नबी सहित अन्य सदस्यों ने भी सरकार से यथाशीघ्र पतरातू डैम में वोटिंग शुरू करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments