स्वच्छ जलवायु के लिए करें पौधारोपण : संजीव विजयवर्गीय

विश्व पर्यावरण दिवस  5 जून :


स्वच्छ जलवायु के लिए करें 

पौधारोपण : संजीव विजयवर्गीय








      आज दिनांक 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभअवसर पर छात्र क्लब पर्यावरण मंच के तत्वावधान में पर्यावरण महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुराना विधानसभा स्थित सेक्टर 2 ध्रुवा शनि मंदिर धुर्वा में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं पूनम जायसवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष पंकज सोनी, क्लब के संरक्षक महेश चंद्रा, सुनील कुमार साहू,कपिल फाउंडेशन के सचिव गगन शर्मा मौजूद थे। श्री श्री शनि देव जी महाराज जी के आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा स्वच्छ जलवायु के लिए पौधारोपण करें। पूनम जायसवाल ने कहा पर्यावरण मंच के सभी स्वयंसेवक ने संकल्प लिया है अपने अपने जन्मदिन,शादी के सालगिरह अथवा अन्य उत्सव में पौधारोपण कर उसकी देखभाल करेंगे वही शिव किशोर शर्मा ने कोरोनाकाल को देखते हुए लोगों से अपील की अपने अपने घरों में ऑक्सीजन देने वाले पौधे एवं घरेलू फूल के पौधे लगाएं जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होगी साथ ही मन भी प्रसन्न रहेगा।इसके पूर्व कपिल फाउंडेशन, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच एवं छात्र क्लब पर्यावरण मंच की ओर से उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के शादी के सालगिरह के शुभ अवसर पर उनके एवं उनके धर्मपत्नी के लंबी उम्र एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना किए साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाकार्य के लिए पूनम देवी,बबली देवी एवं पूनम जायसवाल को अंगवस्त्र, फेसमास्क एवं पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। आज के पर्यावरण महोत्सव को सफल बनाने में आनंद कुमार,अनीश राज, संजय फौजी, सुचिता तिवारी, बीनू शर्मा ने सराहनीय भूमिका निभाई। शनिमंदिर परिसर में पौधारोपण एवं अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यावरण प्रेमियों के बीच क्लब द्वारा 101 पौधा वितरण कर कार्यक्रम समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments