कोरोना काल में ऐसी लापरवाही जान लेवा सावित हो सकती है

कोरोना काल में ऐसी लापरवाही

जान लेवा सावित हो सकती है 







कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जिया उरी। ये तस्वीरें आज शाम लगभाग 3 बजे का है जो गांव सुरसा और बेदल के मध्य है। लोगो से और बाइक से पुरा क्षेत्र मोहरम मेला देख रहे थे। ना कोई मास्क, ना कोई डिस्टेंसिंग। प्रशासन के नाम प्रति एक पुलिस जीप जिसमें 1 एएसआई और 4 पुलिस वाले। ये सिसई प्रखंड जिला- गुमला के अंतर्गत आता है और शायद पूसो थाना क्षेत्र है। ऐसी गाइडलाइंस का क्या महत्व है? प्रशासन की जवाबदेही होनी चाहिए था, याद इस सभा में यहां 3000 लोग जरुर होंगे और बाइक 100 से ज्यादा। छोटे बच्चे भी 200 से ज्यादा होंगे। इसमें अगर 10 भी संक्रामित हुए तो इस्का दुसप्रभव कितना खतरनाक हो सकता है यह कल्पना भयावाह स्थिति को जन्म देता है। आप इसकी पुस्टि कर ले। प्रखंड सिसई, जिला - गुमला और थाना शायद पुसो पङेगा

माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में ये बात आए तो समाज का कल्याण होगा और सुदूर आंतरिक गांव में कोरोना के संभावित संक्रमण को रोका जा सकता है।

Post a Comment

1 Comments

  1. It is horrible, if people will not take precaution. Gathering in mass is violation of guidelines of state Govt.

    ReplyDelete