पौधारोपण कर मनाई गई जीविका राज
उर्फ आरोही का जन्मदिवस
आज दिनांक 19 सितंबर 2021 को ओशयनिक ग्रुप के निदेशक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी राज वर्मा ने अपनी पुत्री जीविका राज उर्फ आरोही का जन्म दिवस जरूरतमंद लोगों के बीच पौष्टिक आहार,सुरक्षा किट, पौधारोपण ,पौधा वितरण एवं गुरुग्रंथ साहब की वाणी सुखमनी साहब की पाठकर मनाई। इस मौके पर अतिथि के रूप में छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, समाजसेवी युवराज पासवान,महेश चंद्रा, बासुदेव दुआ,हेमा दुआ मौजूद थे। मौके पर राज वर्मा ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स, युवराज पासवान ने पर्यावरण के महत्व,शिव किशोर शर्मा ने अभी के माहौल में खानपान, रहन-सहन एवं हेमा दुआ ने पौधों के रखरखाव की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगणेश वंदना एवं समापन गुरुवाणी कीर्तन,अरदास एवं गुरु लंगर से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने जीविका राज उर्फ आरोही के लंबी उम्र,स्वास्थ्य लाभ, एवं उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम का आयोजन इटकी रोड सर्वेश्वरीनगर स्थित कृष्णा टावर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से अजय सिंह, रिधिमा राज,शंकर लोहरा, पिंटू सिंह, इस्थीकार अंसारी,सनी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




0 Comments