डाॅ० यूपी साहु एवं उनकी टीम
को लायंस क्लब रांची ग्रेडर
की ओर से साधुवाद
ज्ञात हो कि आप लोगों को जानकारी है की गुमला से आए हुए दो बच्चे जिनका इलाज लायंस क्लब रांची ग्रेटर के द्वारा रिम्स हॉस्पिटल के पेडियाट्रिक वार्ड में करवाया जा रहा है यह दोनों बच्चे चलने फिरने में लाचार हैं और इन्हें लायंस क्लब आफ गुमला ग्रेटर के द्वारा गुमला से रांची भेजा गया था। क्लब इन दोनों बच्चों को अच्छे सेअच्छा मेडिकल सुविधा पहुंचाने का प्रयास कर रहा है इसके अंतर्गत आज लायंस क्लब रांची ग्रेटर के प्रेसिडेंट लायन राकेश कुमार चौधरी, फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट प्रेम शंकर मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर लॉयन धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, Past प्रेसिडेंट लायन सुजीत कुमार, सेक्रेटरी लायन गणेश प्रसाद सिंह तथा अन्य पदाधिकारी गण पैट्रिक वार्ड के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ यूपी साहू से मुलाकात की एवं उनके द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ उन बच्चों की गहन जांच की गई जांच उपरांत यह निर्णय लिया गया कि इस केस को ENT में ट्रांसफर किया गया डॉक्टरों के द्वारा बच्चों का BERA टेस्ट कराने का सुझाव दिया गया। डॉक्टर यूपी साहू एवं उनकी टीम को लायंस क्लब रांची ग्रेटर के तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद दिया गया ।
0 Comments