शिवसेना क्लब दुर्गा पूजा समिति, लकड़ीटाल
चौक, रातू रोड रांची बैठक
आज दिनांक 05.09.2000 को शिवसेना क्लब दुर्गा पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक लकड़ी टाल चौक, रातू रोड स्थित राज पैलेस में समिति के मुख्यसंरक्षक श्री उदय प्रताप सिंह जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में सर्वसम्मति से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड-19 एवं सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा महोत्सव पूर्व कमेटी के देखरेख में ही इस वर्ष भी मनाई जाएगी।
कमिटी के पदाधिकारी निम्नलिखित हैं,मुख्य संरक्षक, उदय प्रताप सिंहसंरक्षक,अमित कुमार टुन्ना, पूर्व विधायक संयोजक, बैजू कुमार सोनी अध्यक्ष, रमाकांत ओझा,कार्यकारी अध्यक्ष, नरेश पंडित सचिव,संजीत दास,कोषाध्यक्ष, श्रवण कुमार,वरीय उपाध्यक्ष,दीपक पोद्दार, कंचन कुमार, सुदीप उरांव उपाध्यक्ष,नवनीत कुमार,गजेंद्र जी, आशीष जी,जितेंद्र जी,प्रदीप विश्वकर्मा,अविनाश जी,मुख्य मीडिया प्रभारी, सुवेश पांडे,सह मीडिया प्रभारी, शिव किशोर शर्मा मंत्री,मिथिलेश जी, आशीष चौधरी, जितेंद्र चौधरी, प्रकाश शर्मा,रमेश पंडित, ओम प्रकाश जी,नागेंद्र मिश्रा,हर्ष तिवारी विक्की जी,आशीष चौधरी, चंदन मिश्र,प्रिंस कुमार,मोंटी जी, रामलाल जी,गुरदीप सिंह, निक्की सरदार,राजेश जी, मोनू भगत, कुंदन भगत, अनिकेत जी रजक जी आदि आदि।
0 Comments