जालसाज रजनीश प्रकाश एवं उनके सहयोगी नेटवर्कर को गिरफ्तार किया जाए : डॉक्टर अमीना खातून

जालसाज रजनीश प्रकाश एवं उनके 

सहयोगी नेटवर्कर को गिरफ्तार किया

 जाए : डॉक्टर अमीना खातून







काम्या हेल्पलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पटना (मुख्य ब्रांच) के प्रबंध निदेशक रजनीश प्रकाश ने अपने कंपनी रांची के सी.एन.एफ. होल्डर (देवंती देवी, रातू रोड, गैलेक्सिया मॉल), सहित पुरुलिया,लोहरदगा,एवं अन्य जिले के लोगों से आयुर्वेदिक स्टोर खोलने के नाम से पैसे लेकर फरार हो गया है एवं कंपनी के पटना स्थित मुख्य कार्यालय को भी तालाबंदी कर दिया है। इस कंपनी में फंसे लोगों का कहना है धनबाद जिले के नेटवर्कर राष्ट्रीय प्रमोटर्स मो.शाहिद अंसारी एवं रांची के नेटवर्कर लीडर प्रेमचंद द्वारा झारखंड के भोले भाले लोगों को झूठा वादा और प्रलोभन देकर पटना मुख्यब्रांच कंपनी के जालसाज प्रबंध निदेशक रजनीश प्रकाश से संपर्क कराकर धोखा घड़ी एवं ठगी की जाती है।अभी तक कंपनी के फ्राउड निदेशक रजनीश प्रकाश द्वारा रांची, धुर्वा,लोहरदगा,पुरुलिया आदि जिले के अनेक भोले भाले लोगों से आयुर्वेदिक दवास्टोर खोलने के नाम से करोड़ों ₹ ली गई है लेकिन दवा की आपूर्ति नहीं की गई है।लोहरदगा जिले की महिला डॉक्टर अमीना खातून जो स्वयं इस कंपनी में लाखों रुपए देकर फंस चुकी है,इनका कहना है कि नेटवर्कर मो.शाहिद अंसारी एवं प्रेमचंद इनके सहयोगी हैं जो झारखंड राज्य के भोले भाले लोगों को इस कंपनी के जाल में फंसाने में सहयोग कर रहे हैं।इसी कंपनी के झारखंड सी.एन.एफ.होल्डर देवंती देवी के पुत्र दीपक कुमार साहू ने बताया इस कंपनी के जालसाज प्रबंध निदेशक रजनीश प्रकाश की पूरी गतिविधियों की आवेदन एवं सूचना आयुष मंत्रालय, रांची के सीनियर एस.एस.पी एवं अन्य अधिकारियों को दे दी गई है।

डॉक्टर अमीना खातून ने जिला प्रशासन से इस आयुर्वेदिक कंपनी के धोखेबाज एवं जालसाज प्रबंध निदेशक रजनीश प्रकाश एवं इनके सहयोगी नेटवर्कर शाहिद एवं प्रेमचंद्र को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करती है,ताकि अन्य भोले-भाले जनता ठगी का शिकार न बने।

Post a Comment

0 Comments