प्रखंड सभागार में बीएलसी की हुई बैठक
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) : प्रखंड सभागार में गुरुवार को डीएमएफटी के अन्तर्गत बीएलसी ( ब्लॉक लेबल कमिटी ) की बैठक हुई संपन्न। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों से डीएमएफटी के गाइड लाइन के अनुसार योजनाओं को प्राथमिकता के अनुसार तय करते हुए योजनाओं का चयन कर बीएलसी में अनुमोदन किया गया। सराढू, किचटो, बेंती में ग्रामसभा नहीं किया गया था इसलिए इन पंचायतों में योजना नहीं लिया जा सका। ज्ञातव्य हो कि प्रखंड में कुछ पंचायत में दो करोड़, कुछ पंचायत में 60 लाख और बाकी शेष में 30 लाख रुरल डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (आरडीआइएफ) के आलोक में ग्राम पंचायत विकास के लिए फंड आवंटित किया गया है। इसी के तहत पंचायतों से किए गए ग्राम सभा में पारित योजनाओं में से एक एक योजना को अनुमोदन किया गया। सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल नें डीएमएफडी के गाइड लाइन के अनुसार जनउपयोगी योजना का चयन और शीघ्र क्रियान्वयन पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि गाइडलाइन में योजना का क्रियान्यवयन 15 लाख तक की योजना का प्रखंड से एवं 15 लाख से ऊपर का जिला स्तर पर टेंडर के माध्यम से किया जाएगा। बैठक की शुरुवात प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथु महतो के द्वारा सभी डीएमएफटी के ब्लॉक लेबल कमिटी के सदस्यों के स्वागत से एवं समापन भी उन्हीं के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख सीताराम साव, सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, विधायक प्रतिनिधि शशि चौरसिया, मुखिया अक्षयवट पांडेय, गुंजन देवी, प्रतिनिधि अनूप दराज, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी कृष्ण कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व अन्य संबंधित प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
0 Comments