काम्या हेल्पलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डॉक्टर अमीना खातून एवं अन्य भुक्तभोगी भुखमरी के कगार पर, प्रशासन एवं राज्य सरकार से लगाई न्याय की गुहार

काम्या हेल्पलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 

के डॉक्टर अमीना खातून एवं अन्य 

भुक्तभोगी भुखमरी के कगार पर, प्रशासन 

एवं राज्य सरकार से लगाई न्याय की गुहार







काम्या हेल्पलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (के. एच. एस ) ,पटना की कंपनी अपने अधीनस्थ डॉक्टर को कई वर्ष से काम कराकर,जगह-जगह कैंप लगवाकर एवं भोले भाले लोगों से भी रोजगार, व्यवसाय इत्यादि के नाम पर लाखों लाख रुपया लेकर धोखाधड़ी कर फरार हो गया है।
लोहरदगा निवासी डॉक्टर अमीना खातून से सालों काम करवाकर उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया है जिससे डॉक्टर की आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति चरमरा गई है एवं भूखमरी के कारगार पर आ गई है |
विदित हो कि न्याय के लिए डॉ. अमीना खातून, इसी कंपनी के अन्य भुक्तभोगी सी.एन.एफ.होल्डर देवंती देवी ने अपने अधीनस्थ थाना,विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारी एवं राज्य सरकार से इंसाफ के लिए लिखित आवेदन भी दे दी गई है एवं अनुरोध की है चिटफंड कंपनी के फ्रॉड डायरेक्टर रजनीश प्रकाश,शोभा सिंह,कंपनी के प्रमोटर सहायक दलाल शाहिद परवेज, प्रेमचंद कुमार, नीरज कुमार,शाहिद अंसारी को अविलंब गिरफ्तार की जाय।परंतु आज तक सभी ओर से केवल आश्वासन ही मिला है।
आज दिनांक 23.10.2021 को भुक्तभोगी लोहरदगा की महिला डॉक्टर अमीना खातून प्रसिद्ध समाजसेवी का रश्मि चंद्र पिंगुआ एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा से भी मिलकर न्याय प्राप्ति हेतु मदद की गुहार लगाई।

काम्या हेल्पलाईन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के

 प्रबंध निर्देशक रजनीश प्रकाश का पक्ष




दूसरी ओर काम्या हेल्पलाईन सर्विसेज के रजनीश प्रकाश से जब न्यूज 20 संवाददाता ने उनके मोबाई नंबर- 7004720880 पर दिनांक- 23 अक्टूबर को रात्रि 8.40 में संपर्क किया तो श्री प्रकाश ने यह कहा कि उन्होंने अपना पक्ष दिनांक- 19/10/2021 को रांची के सुखदेवनगर थाने में 116 पेज का लिखित आवेदन थाना प्रभारी को दिया है, श्री प्रकाश ने थाने में की गयी शिकायत की प्रथम और अंतिम पेज की काॅपी भेजा है जिसे यहां लगाया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments