टीवीएस मोटर कंपनी ने ‘‘ TVS iQube Electric’’ के लिए अपनी विस्तार योजनाओं को किया तेज़; रांची सहित 22 शहरों में किया लाॅन्च

टीवीएस मोटर कंपनी ने ‘‘ TVS iQube Electric’’

 के लिए अपनी विस्तार योजनाओं को किया तेज़;

 रांची सहित 22 शहरों में किया लाॅन्च   


रांची, 12 अक्टूबर, 2021ः दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज रांची में TVS iQube Electric  स्कूटर के लाॅन्च की घोषणा की है। स्कूटर का लाॅन्च रांची से संसद सदस्य श्री संजय सेठ के द्वारा किया गया। कंपनी की विस्तार योजनाओं के तहत एक ही दिन रांची सहित 22 शहरों में स्कूटर का लाॅन्च किया गया।
TVS iQube Electric एक ग्रीन एवं कनेक्टेड, रोचक राइड का अनुभव प्रदान करने वाला अरबन स्कूटर है, जो आधुनिक इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट-जेन TVS SmartXonnect प्लेटफाॅर्म से पावर्ड है।
लाॅन्च के अवसर पर श्री के.एन. राधाकृष्णन, डायरेक्टर एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव आॅफिसर, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस मोटर कंपनी विश्वस्तरीय ग्रीन एवं कनेक्टेड प्रोडक्ट्स के साथ डिजिटल कंपनी के रूप में विकसित हो रही है। भारत के आगे बढ़ने के साथ, इसके परिवहन समाधान पूरी तरह अनुभव-उन्मुख होंगे और इसे भारत के युवाओं से बेहतर और कोई महसूस नहीं कर सकता। भारत के ‘युुवाओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए हम टीवीएस इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की यह पहली पेशकश लेकर आए हैं। TVS iQube Electric  आधुनिक इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट-जेन टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट प्लेटफाॅर्म का बेहतरीन संयोजन है। भारत के 11 प्रमुख बाज़ारों से सफल प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमें खुशी है कि हम रांची में iQube का लाॅन्च करने जा रहे हैं, इसी दिन हमने 21 नए बाज़ारों में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का लाॅन्च किया है। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हम कामयाबी की नई उंचाईयों तक पहुंचेंगे। TVS iQube Electric  एक डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर आधारित है, जो उपभोक्ता को सम्पूर्ण डिजिटल रीटेल अनुभव प्रदान करता है।’’
शानदार परफोर्मेन्स
ज्टै पफनइम म्समबजतपब 4.4 किलोवाॅट इलेक्ट्रिक मोटर से पावर्ड है जो ट्रांसमिशन में होने वाले नुकसान को कम कर उच्च पावर और दक्षता देती है। स्कूटर 78 किलोमीटर प्रति घण्टा की अधिकतम स्पीड देता है और एक बार पूरा चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। ज्टै पफनइम म्समबजतपब 4.2 सैकण्ड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा का बेहतरीन एक्सेलरेशन देता है।
शानदार कनेक्टिविटी
ज्टै पफनइम म्समबजतपब मालिकाना नेक्स्ट-जेन टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट ;ज्टै ैउंतजग्वददमबजद्ध प्लेटफाॅर्म से युक्त है और आधुनिक टीएफटी क्लस्टर एवं टीवीएस आईक्यूब ऐप ;ज्टै पफनइम ंचचद्ध के साथ आता है। यह कई फीचर्स जैसे ळमव.मिदबपदह, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग काॅल एलर्ट/ एसएमएस एलर्ट के साथ आता है।
बेजोड़ सुविधा और आराम के लिए आधुनिक फीचर्स
TVS iQube Electric  कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है, जो राईड को बेहद सुविधाजनक और आरामदायक बनाते हैं जैसे क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनोमी एवं पावर मोड, डे एण्ड नाईट डिस्प्ले और रीजनरेटिव ब्रेकिंग। यह स्कूटर राईड को शोररहित और आरामदायक बनाता है।
नए दौर का स्टाइल
शानदार सफेद रंग में उपलब्ध TVS iQube Electric   को आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश, बेहतरीन और फंक्शनल डिज़ाइन में पेश किया गया है। यह क्रिस्टल क्लियर एलईडी हैडलैम्प्स, आॅल एलईडी टेल लैम्प्स और एक इल्युमिनेटिंग लोगो के साथ आता है।
टेस्ट राईड, डिजिटल बुकिंग और उपलब्धता
TVS iQube को वेबसाईट के माध्यम से और डीलरशिप पर रु 5000 की बुकिंग राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इसके बाद उपभोक्ता को खरीद के लिए समर्पित कस्टमर रिलेशनशिप सहयोग एवं सहायता प्रदान की जाएगी। उपभोक्ता टीवीएस क्रेडिट द्वारा पेश की गई आकर्षक योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। उपभोक्ताओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए टीवीएस ने वाहनों के लिए पूरी तरह से काॅन्टैक्टलैस डिलीवरी शुरू की है।
चार्जिंग इकोसिस्टम सपोर्ट
टीवीएस मोटर कंपनी चार्जिंग के कई विकल्पों के साथ उपभोक्ताओं को चार्जिंग के लिए व्यापक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ता SmartXHome  के अनुशंसित विकल्प का लाभ उठा सकते हैं, जो ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, के साथ होम चार्जिंग समाधान पेश करता है, साथ ही लाईव चार्जिंग स्टेटस इनेबल्ड सिक्योरिटी भी देता है। वर्तमान में रांची के दो स्थानों पर स्कूटर के लिए चाॅर्जिंग युनिट्स इन्सटाॅल की गई हैं। इसके अलावा, कंपनी पूरे शहर में अपनी नेटवर्क के क्षमता का विस्तार कर सार्वजनिक चार्जिंग प्रणाली का विकास कर रही है।
 TVS iQube Electric आज से रु 1,16,654 (FAME II  सब्सिडी के बाद) की कीमत पर रांची की चुनिंदा डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगा। यह अनुमानित ओआरपी है और अंतिम कीमत संबंधित राज्य प्राधिकरणों द्वारा लागू शुल्क पर निर्भर करेगी।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करेंhttps://www.tvsmotor.com/iqube
टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में
हम एक प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता हैं और 8.5 बिलियन अमेरिकी डाॅलर के टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति 100 सालों के भरोसे, मूल्यों तथा भरपूर जोश और उत्साह के साथ हमें गर्व है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद पेश करते हैं। हम 60 देशों में मौजूद अपने सभी टच पाॅइन्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारे उत्पाद पिछले चार सालों के दौरान लगातार जे.डी. पावर आईक्यूऐस एवं अपील सर्वेक्षेणों में अग्रणी स्थानों पर रहे हैं। हमें लगातार तीन सालों तक जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फैक्शन सर्वे में नंबर 1 कंपनी घोषित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करेंwww.tvsmotor.com.

Post a Comment

0 Comments