आगामी 15 नवम्बर से एनटीपीसी का सम्पूर्ण कार्य बन्द करेंगे भू- रैयत

आगामी 15 नवम्बर से एनटीपीसी का

 सम्पूर्ण कार्य बन्द करेंगे भू- रैयत




शशि पाठक
टंडवा (चतरा):तीन सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित विकास संघर्ष समिति की अगुवाई में धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी 306 वें दिन जारी रहा।जिसकी अध्यक्षता देवदत्त नायक एवं संचालन मोहम्मद खलील नें किया। धरना स्थल में शनिवार से अर्थात 13 नवंबर 2021 से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन भू रैयतों के द्वारा किया जाएगा । बताया गया कि यह अनशन का कार्यक्रम धरना स्थल से आरंभ होकर ग्राम देवता में पूजा अर्चना करने के बाद शुरू होगी ।वहीं 15 नवंबर से एनटीपीसी का संपूर्ण निर्माण कार्य को भूरैयतों द्वारा बंद किया जाएगा। अनशन तथा बंदी का कार्यक्रम मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।शुक्रवार के कार्यक्रम में समिति के संयोजक कृष्णा साहू, तिलेश्वर साव, धनंजय सोनी, जागेश्वर दास, अर्जुन दास,लुकन यादव,रामवतार नायक,मूलचंद महतो,देवधन महतो,प्रकाश पासवान ,गणेश यादव, अर्जुन यादव ,लखन ठाकुर, मनी आलम, निसार अहमद, जगदीश साव, लोकन गोप, जेबुन्निसा, उषा खातून, रेखा देवी, किरण साह सुषमा देवी, समेत सैकड़ों भू रैयत उपस्थित थे । वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अनशन में बैठने वाले भू रैयतों में तिलेश्वर साव, डॉ जतु गोप ,महेश प्रसाद ,जागेश्वर दास एवं अजीत नायक के नाम शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments