विरमित सीआइ ने किया सनसनीखेज खुलासा

विरमित सीआइ ने किया सनसनीखेज खुलासा

7900 सफेदपोशों ने करा रखे हैं अवैध 

जमाबंदी- फुलेश्वर साव



शशि पाठक
टंडवा (चतरा) शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में स्थानांतरित अंचल निरीक्षक फुलेश्वर साव द्वारा अपने ऊपर लगे विवादास्पद आरोपों के विरुद्ध प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें अपने बचाव में अवैध जमाबंदी, कागजातों की चोरी सहित अनेक मुद्दों पर अपना बचाव करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया। वहीं पूछे गए सवालों पर सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि टंडवा अंचल में लगभग 50,000 जमाबंदी में 7900 अवैध जमाबंदी कायम है।अंचल क्षेत्र के 94 गांवों में सिर्फ 58 गांवों का पंजी 2 उपलब्ध है। बताया गया कि 1954 में पंजी संधारण हुआ था जिसका वर्ष 1973 में परिवर्तित हुआ जो वर्तमान में जारी है। इसी क्रम में जमाबंदी के कागजात गायब हुए जिसकी पुनरावृत्ति 2012 से 2016 के बीच पदस्थापित सीआइ राजेश सिन्हा द्वारा व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करने की बातें उन्होंने कही। संदेहास्पद तथ्य तो यह है कि 2017 में पदस्थापित हुए सीआई फुलेश्वर साव नें भी हल्का 4 में अपने परिजनों पिता एवं ससुर के नाम से खाता संख्या 88 में प्लांट संख्या 62 का संदेहास्पद रुप से भूमि अर्जित किया गया था जिसका तात्कालिक अंचलाधिकारी द्वारा जांचोपरांत निरस्त कर दिया गया था। आमलोगों की मानें तो अगर संदेहास्पद रुप से अवैध जमाबंदी मामले का निष्पक्षता से जांच हुआ तो कई सफेदपोश भू- माफिया अधिकारी और नेता बेनकाब होकर कानूनी शिकंजे के दायरे में वे आ जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments