प्रतापपुर पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया

प्रतापपुर पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया



प्रतापपुर(चतरा):- गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी राजेश कुमार पिता ललन साव के घर से शुक्रवार के सुबह छापेमारी करके 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया।इस बावत पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि धरमपुर गांव निवासी राजेश कुमार अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार करता है तथा बड़े पैमाने पर आरोपी अपने घर में अवैध शराब रखे हुए है। खबर की पुष्टि के छापामारी दल गठित किया गया जिससे यह सफलता मिली। बताया गया कि मौके से 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसमें 4 पेटी किंगफिशर बीयर, 10 पेटी मैग ड्रोवाल अंग्रेजी शराब, 10 पेटी एम्पीयर ब्लू अंग्रेजी शराब, 6 पेटी रॉयल स्टैग के साथ एक वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया है। वहीं राजेश कुमार पिता ललन साव को गिरफ्तार कर कांड संख्या 219/21 वह धारा 47A, के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में गठित टीम में शामिल थाना प्रभारी विनोद कुमार एसआई सत्यमान कुंभकार, नागेंद्र मेहता के साथ पुलिस के जवान शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments