आयोजित शिविर में उमड़े ग्रामीण,दिखा उत्साह
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) मंगलवार को कोयद पंचायत भवन में राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार,आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत सातवां शिविर लगाया गया जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ रंथु महतो द्वारा की गई।इस मौके पर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है।इस शिविर में विभिन्न विभागों के 744 शिकायत आए जिनमें 453 मामलों का अॉनस्पॉट निराकरण किया गया एवं शेष 291 लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन किए जाने की बातें मौके पर मौजूद बीडीओ द्वारा कही गई। उन्होंने दुहराया कि पारदर्शी तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन एवं योग्य पात्रों को लाभ दिलाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।वहीं बढ़ते ठंढ को लेकर आवंटित 126 कम्बलों का वितरण वृद्धों के बीच किया गया। सर्वाधिक मामले शिक्षा विभाग के 120 लंबित रहे वहीं श्रम विभाग में कुल 170 आए मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया।राजस्व एवं जेएसएलपीएस से शिकायत के एक भी मामले सामने नहीं आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब शेष 10 पंचायतों सराढू,गाडीलौंग,टंडवा,राहम,डहू, बड़गांव, कल्याणपुर,किचटो,बहेरा एवं बेंती पंचायतों में शिविर लगाया जाना है।इस मौके पर प्रखंड कर्मी,पंचायत प्रतिनिधिगण, समाजसेवी प्रबुद्धजनों सहित भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
0 Comments