भव्य भंडारे के साथ पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत
कथा का हुआ पुर्णविराम
रातू रोड पिस्का मोड़ स्थित नॉर्थ लक्ष्मीनगर में 25 नवंबर 2021 से चल रहे 5 दिवसीय मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आज 29 नवंबर 2021 को पुर्णविराम हुआ।जिसकी अध्यक्षता कर रहे श्रीगोविंद दास,समाजसेवी रामजतन शर्मा, श्रीराम शर्मा,विशाल कुमार,शिव किशोर शर्मा,पंकज सिन्हा, आशीष कुमार पाठक, राम रतन शर्मा, रंजन कुमार अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा।आज श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन प्रसिद्ध कथा वाचक श्रीअचिंत्य चक्र दास जी ने श्रोताओं को कथा सुनाते हुए कहा सभी लोगों का सुदामा जी एवं उनकी पत्नी सुशीला जी के तरह गृहस्थी होना चाहिए।सभी पत्नियों को भगवान की भक्ति में लीन रहने के लिए पति का उत्साह बढ़ाना चाहिए।भगवान के चरणों में जाने से ही सारे दुखों का अंत होता है।इस संसार में सुख शांति बनाए रखने के लिए हर मनुष्यों को श्रीमद् भागवत कथा सुननी चाहिए साथ ही प्रभु श्रीकृष्ण की भक्तिमय पाठ भी करनी चाहिए।विश्व के सभी राजाओं को अपनी प्रजा के लिए भक्तिमय भजन के लिए सुविधा प्रदान करनी चाहिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से पंकज सोनी, रामबली शर्मा,ओमप्रकाश वर्णवाल,मनोज गुप्ता,प्रदीप कुमार,विष्णु चौबे, सागर जी,संजय सरकार,मुन्ना मिश्रा, विनोद चौधरी,कृष्णा जी,जीतू तिर्की,राजू लकड़ा,विनोद कुमार मिंटू,रंजीत कुमार साव, शिल्पी कुमारी,अनिरुद्ध महतो आदि भक्तजनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments