दुर्गा सोरेन सेना की प्रखंड कमेटी का हुआ गठन

दुर्गा सोरेन सेना की प्रखंड कमेटी का हुआ गठन




शशि पाठक
टंडवा (चतरा): प्रखंड के धनगडा पंचायत में दुर्गा सोरेन सेना की बैठक सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र कुमार व संचालन गेंदलाल गंझु ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चतरा जिला दुर्गा सोरेन सेना के संयोजक मंडली से संतोष नायक रविंद्र कुमार सिंह धनेश्वर गंझु एवं अनीमा कुजूर उपस्थित थे। वहीं बैठक में मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने दुर्गा सोरेन सेना का दामन थामा। जिला संयोजक मंडली के रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूरे चतरा जिला में दुर्गा सोरेन सेना को मजबूती प्रदान करने को लेकर हमसभी साथी मिलकर काम कर रहे हैं । वहीं इसका सांगठनिक विस्तार चतरा जिला हीं नहीं पूरे झारखंड में भी हो रहा है। संतोष नायक ने कहा कि हम तमाम साथी एक हैं पूरे जिले में दुर्गा सोरेन सेना का गठन करके भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। बैठक में मोहम्मद साबिर अशरफ अंसारी, जगदेव राम, शंकर राम ,विनोद राम समेत दर्जनों समर्थक व ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments