टीकाकरण को लेकर डीलरों
के साथ की गई बैठक
शशि पाठक
*गिद्धौर(चतरा)*:प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक नें प्रखंड क्षेत्र के राशन डीलरों के साथ बैठक किया।बैठक में उपस्थित डीलरों को सीओ नें कोविड 19 का पहला व दूसरा डोज का वैक्सिनेशन सभी राशन कार्डधारियों व ग्रामीणों को दिलाने के लिए शत-प्रतिशत योगदान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत में प्रत्येक दिन वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है।इस क्रम में सभी ग्रामीणों को जागरूक व प्रेरित करके छूटे हुए लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें बूथ तक लाकर कोविड टीका लगवायें।साथ हीं सीओ ने राशन कार्ड धरियों को ससमय अनाज देने का निर्देश सम्बंधित डीलरों को दिया। बैठक में डीलर संघ के अध्यक्ष अवध प्रसाद दांगी,विकाश दांगी,सन्तोष सिंह,ऋतुराज दांगी,दासों उरांव सहित कई डीलर उपस्थित थे।
0 Comments