आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 

का हुआ शुभारंभ

ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं में 

अनियमितता का लगाया आरोप






शशि पाठक
टंडवा (चतरा) प्रखंड क्षेत्र के पदुमपुर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को राज्य सरकार का कार्यक्रम आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार का शुभारंभ अनुमंडलाधिकारी सुधीर दास एवं बीडीओ रंथु महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर पंचायत क्षेत्र में संचालित योजनाओं के त्रुटियों को संधारण तथा योग्य पात्रों से आवेदन प्राप्त करने हेतु स्टाल लगाए गए। जिसमें समाज कल्याण,श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति,कृषि एवं पशुपालन सहित अनेकों विभागों लोग मौजूद थे। वहीं उमड़े जनसैलाब ने मीडियाकर्मियों से रुबरु होते हुए मुखिया रेखा देवी, पंचायत सेवक रामलखन वर्मा एवं भेंडर शंभूनाथ सिंह उर्फ पप्पू सिंह पर अनियमितता बरतने आरोप लगाया। वहीं बताया गया कि 642 प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन कर्ताओं से 5 सौ से पांच हजार रुपए तक जीयो टैग समय स्वयंसेवक के माध्यम से लिया गया बावजूद सिर्फ तीन आवासों की स्वीकृति हुई। दूसरी ओर विभिन्न शेडों एवं निर्माण कार्यों में भेंडर द्वारा बगैर सामग्रियों की आपूर्ति किए अधिकारियों से सांठ-गांठ कर रुपए की निकासी तक कर ली जाती है। वहीं स्थानीय निवासी निर्मल साहू ने बीडीओ को आवेदन देकर आरोप लगाया कि 14 वें वित्त योजना से ग्राम पंचायत में स्वीकृत लेंबुआ के देवी मंडप से नदी तक नाली निर्माण को छोड़कर बगैर ग्रामसभा के अनुमोदन के कार्य हो गया।आमलोगों की मानें तो सरकार का यह दूरदर्शी कार्यक्रम अन्य पंचायतों में पहुंचने के साथ हीं गड़बड़ियों का पिटारा खुलता जाएगा। इस मौके पर चुरामन भुईयां, नागेश्वर साव,चलितर राम,वंशी साव,उमा देवी, वीरेंद्र कुमार,दशरथ,तेतर, जगन्नाथ,लखन, रितेश,सकेन्द्र, राजकुमार सहित सैकड़ों मौजूद लोगों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की। वहीं बीडीओ नें कहा कि प्राप्त हुए शिकायतों पर समुचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments