कार्डधारकों ने डीलर के विरुद्ध अनियमितता
का लगाया आरोप, काटा बवाल
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) प्रखंड क्षेत्र के मिश्रोल पंचायत में संचालित जनवितरण प्रणाली केंद्र जागृति समूह टेकठा में सोमवार को कार्डधारकों ने डीलर पर विभिन्न आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। जानकारी के अनुसार समूह की संचालिका कुंती देवी जिनका निर्गत अनुज्ञप्ति संख्या 12/09 के माध्यम से राशन वितरण किया जाता है। वहीं कार्डधारकों द्वारा बताया गया कि डीलर द्वारा प्रतिनियुक्त वितरण कर्ता सुरेश साव द्वारा प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड लाभुकों से तीन किलो राशन की कटौती एवं पीएच कार्डधारकों से प्रति यूनिट आधा किलो प्रति माह काट लिया जाता है। साथ हीं राशनकार्ड में वितरण तिथि और मात्रा तक अंकित नहीं करने के अतिरिक्त रसीद भी नहीं दिया जाता है। मांग करने पर अमर्यादित व्यवहार की जाती है। मौके पर हीं ग्रामीणों ने कार्डधारकों के सामने इलेक्ट्रिक तराज़ू से वितरित राशन का माप-तोल कराई गई जिसमें राशन कटौती सत्य पाया गया। इस मामले पर सुरेश साव ने राशन कटौती की बातें स्वीकार करते हुए कहा कि प्रखंड के गोदाम से हीं कम अनाज दिये जाने के कारण कटौती की जाती है। वहीं वर्षों से राशनकार्ड में मात्रा व तिथि अंकित नहीं करने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।इस मामले पर राजद के जिला महामंत्री नीरज तिवारी नें कहा कि मामला संज्ञान में है, सरकार को बदनाम करने वाले संलिप्त अधिकारियों और वितरक के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग उच्चाधिकारियों से की जाएगी।इस मौके पर उपस्थित लोगों में कुलदीप गंझू,मघीया देवी,पिरंझिया देवी,पर्वतीया देवी, पार्वती देवी,कैलू गंझू, तुलसी गंझू,सोमरी देवी,रीबनी देवी,जीतनी देवी सहित अनेकों लोग मौजूद थे ।
0 Comments