सामाजिक दूरी का करें पालन एवं मास्क अवश्य पहनें : मनमोहन पांडे

सामाजिक दूरी का करें पालन एवं मास्क 

अवश्य पहनें : मनमोहन पांडे








आज दिनांक 9 नवंबर 2021 को जतरा मैदान हेसल महावीर मंदिर के निकट पांडे निवास में छात्र क्लब मानव कल्याण मंच के संरक्षक मनमोहन पांडे की ओर से आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री केतारी, नारियल,डंभा,सेब,केला आदि आदि वितरण किया गया। मौके पर मनमोहन पांडे ने कहा पूजा के दौरान सामाजिक दूरी का करें पालन एवं मास्क अवश्य पहने। भगवान सूर्य वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर कार्यक्रम की समापन की गई।इस मौके पर समाजसेवी नंदकिशोर सिंह चंदेल,सौरभ साजन,अक्षय पाठक,विकास कुमार वेदान्त, अभिमन्यु यादव,विजय पांडे, राजीव सिंह राजपूत,अभिषेक शर्मा,गुड्डू श्रीवास्तव आदि आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments