सीडीएस जनरल विपिन रावत देशवासियों के लिए आजीवन देशसेवा करने का प्रेरणा स्त्रोत : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

सीडीएस जनरल विपिन रावत

 देशवासियों के लिए आजीवन

 देशसेवा करने का प्रेरणा स्त्रोत : 

डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

राँची रिवोल्ट - जनमंच ने वीडियो 

कांफ्रेंस कर दिवंगत सीडीएस 

विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि




रांची : आज दिनांक 11 दिसंबर दिन शनिवार 2021 रांची रिवोल्ट - जनमंच द्वारा कुटुंब ऐप पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सिंगूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत के सम्मान में श्रद्धांजलि सह शोक सभा आयोजित की गई। ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों 8 दिसंबर को वेलिंगटन से कुछ दूरी स्थित सिंगुर में हेलीकॉप्टर IAF Mi-17V5 क्रैश में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 जवानों की मृत्यु हेलीकॉप्टर क्रैश कर जाने से हुई। रांची रिवोल्ट - जनमंच जो अब राज्य का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन है जिसमें एक हजार से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं, कुटुम्ब एप के माध्यम से आज आयोजित इस शोक सभा में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन काल में उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यों की परिचर्चा की गई। सभा को संबोधित करते हुए डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने बताया जब झारखंड में परमवीर अल्बर्ट एक्का की पत्नी बालमदीना एक्का से मिलने अपनी पत्नी सहित आए थे और किस प्रकार राज्य वासियों का उन्होंने दिन जीता था।साथ ही साथ जब उनके नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राईक और सीमा सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों पर भी सभी ने उन्हें याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर देशहित में काम करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में सभी शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज की सभा की अध्यक्षता और संचालन डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने की। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राकेश रंजन बबलू ने किया।

आज आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू,राकेश रंजन बबलू, आकाश सिन्हा,सुजाता भगत,विनय कुमार, कोमल किशोर, अशोक समर, निशांत कुमार, राकेश रंजन गुड्डा, विजय दत्त पिंटू, सूरज कुमार सिन्हा,आलोक सिंह परमार, नूतन कुमारी,स्नेहा सिंह आर्या, सुनील टोप्पो समेत अन्य ने अपने विचार रखे।

Post a Comment

0 Comments