आजादी के अमृत महोत्सव पर
छात्रों ने पीएम को भेजा पत्र
शशि पाठक चतरा इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर दीभा मुहल्ला चतरा के विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सुअवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पोस्टकार्ड से संदेश भेजा है।विदित हो कि भारत अपने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।जिसपर विद्या भारती शिक्षा संस्थान झारखंड की ओर से विद्यालयों के प्रबंध समितियों को " भारत की दृष्टि व स्वतन्त्रता के गुमनाम नायक" विषय पर लिखने का आह्वान किया है।इसी कड़ी में चतुर्थ से दशम वर्ग तक के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने वक्तव्य को दो बिंदुओं में लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदुमति टिबड़ेवाल विद्यालय को चतरा डाक विभाग ने 1600 पोस्टकार्ड उपलब्ध कराए थे।जिसमें से 300 पोस्टकार्ड संकुल विद्यालयों को निर्गत कर दिए गए। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार दास ने बताया कि बेहतरीन वक्तव्य प्रस्तुत करने वाले कुछ छात्र- छात्राओं को नई दिल्ली विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री से मिलने का मौका एवं सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होगा।जिसको लेकर हम सभी काफ़ी उत्साहित हैं।
0 Comments