संयुक्त मोर्चा :आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठनो की बैठक डाॅ. करमा उरांव की अध्यक्षता में संपन्न

संयुक्त मोर्चा :आदिवासी मूलवासी 

सामाजिक संगठनो की बैठक 

डाॅ. करमा उरांव की अध्यक्षता में संपन्न


गत 18/नवंबर 2021 शनिवार को सरना स्थल, तेतरटोली, बरियातु में आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा की एक बैठक डाक्टर करमा उरांव की अध्यक्षता में आहूत की गई। कोर कमिटी की विस्तारित बैठक का संचालन सक्रिय सदस्य अंतु तिर्की ने किया।दिनांक 20 दिसम्बर 2021 सोमवार को राजभवन के समक्ष स्थानीय और नियोजन नीति को अनुपालन कराने के लिए महाधरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।बैठक के पश्चात 54 सामाजिक संगठनों के द्वारा निर्मित ज्ञापन महामहिम को सुपुर्द किया जाएगा।20 दिसम्बर 2021 को महाधरना कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की सहभागिता और उपस्थिति के लिए लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बैठक आयोजित किये जा चुके हैं।स्थानीय लोगों की भारी संख्या में उपस्थिति इस बात को प्रमाणित कर रही है की चहुंओर इस विषय पर आक्रोश है।झारखंड निर्माण के 20 वर्षों के उपरांत स्थानीयता और उसके तहत नियोजन नहीं किया जाना झारखंडी भावनाओं और जन आकांक्षाओं के विपरीत संदेश और हमारी अस्मिता और पहचान को मिटाने की एक साजिश है।
आज की इस बैठक में कुंदरशी मुंडा,बहुरा एक्का,कृष्णा मुंडा,सोनु तिर्की, आजम अहमद, शिवा कच्छप, निरंजना हेरेंज टोप्पो,प्रेमशाही मुंडा,संजय तिर्की, बलकू उरांव,लाल विभय नाथ शाहदेव,प्रवीण देवघरिया, इजराइल खालिद,अभय भुटकुंवर,वीणा कच्छप,पतरस तिर्की, अलबीस तांबा,हरीश मुंडा,अमित तिर्की, संतु मुंडा,जीवन भुटकुंवर,प्रकाश मुंडा, अनिल पूर्ति,सुरेन्द्र मुंडा,राजकुमार पाहन,सुनिल होरो,वन्दना मुंडा, चरण केवट,पर्मिला मुंडा, चामु बेक,माधो कच्छप, महादेव मुंडा,एस अली, नन्हे कच्छप, डाक्टर मुजफ्फर हुसैन, नौशाद आलम, रमजान कुरैशी,रिंकू खान, ने अपने विचारों से बैठक को संबोधित किया और भारी से भारी संख्या में 20 दिसंबर 2021 को महाधरना में उपस्थिति दर्ज कराने का आश्वासन दिया।धन्यवाद ज्ञापन बलकू उरांव के द्वारा किया गया और अन्त में एक बार उपस्थित जनों ने भारी से भारी संख्या में उपस्थित होने का संकल्प लिया और अध्यक्ष महोदय ने ऐसी ही एकजुटता बनाये रखने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments