श्रद्धासुमन अर्पित की गई

श्रद्धासुमन अर्पित की गई












आज दिनांक 9 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत,उनकी पत्नी एवं अन्य सेना अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट मौन धारणकर पिस्कामोड़, नगड़ी,एवं कोकर में दिवगंत सैनिकों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की गई। पिस्कामोड में श्रद्धा सुमन कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष सह भाजपा नेता शिव किशोर शर्मा, एवं संतोष कुमार,नगड़ी में भाजपा महिला मोर्चा रांची महानगर के मंत्री प्रीति देवी एवं कोकर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी रांची जिला ग्रामीण युवराज पासवान ने किया।मौके पर युवराज पासवान एवं महेश चंद्रा ने जनरल बिपिन रावत के जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला,प्रीति देवी,शिव किशोर शर्मा एवं अनिल भगत ने श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुतकर दिवगंत सैनिकों की याद की।कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व दिवगंत सेना के स्मृति में आम जनता,श्रमिक एवं जरूरतमंद लोगो के मास्क, सैनिटाइजर, बैंडेज, डिटॉल आदि सुरक्षा किट एवं ब्रेड,बिस्कुट आदि आदि वितरणकर कार्यक्रम समापन की गई। इस मौके पर संतोष कुमार,कुमारी पूनम, कुमारी अनीता,नीलम शर्मा, अंजना प्रियदर्शनी,आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments