सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाई गई

सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाई गई


                                        











आज दिनांक 7 दिसंबर 2021 को पवनसुत सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड एवं छात्र क्लब ग्रुप की ओर से देश के वीर सपूत हमारे सेना भाई को लंबी उम्र,स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं देकर एवं देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सपूत सेना को नमन करते हुए सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता पवनसुत सिक्योरिटी के डायरेक्टर शिव कुमार सिंह एवं संचालन क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।

इस मौके पर कोरोना वैक्सीन एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले पूनम टोप्पो,अंशु खलखो, पूनम कुमारी आदि आदि सिस्टर को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया और आसपास के लोगों को अभी के हालात में कोरोना वैक्सीन लेने की आवश्यकता को समझाते हुए मार्गदर्शन दी गई।मौके पर क्लब के संरक्षक युवराज पैलेस पासवान ने कहा घर में रहे या बाहर सामाजिक दूरी का पालन करें साथ ही फेस मास्क भी अवश्य पहनें,वहीं डॉ. बी.के.शर्मा ने ठंड के मौसम में खान-पान,रहन-सहन की जानकारियां दी। महेश चंद्रा ने 7 दिसंबर,सशस्त्र सेना झंडा दिवस के इतिहास को बतलाया।गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कोकर, क्लब रोड सुजाता एवं जतरा मैदान पिस्कामोड़ में मास्क, सैनिटाइजर,डिटॉल,बैंडेज आदि सुरक्षा कीट वितरणकर कार्यक्रम समापन की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से क्लब के संरक्षक मनमोहन पांडे, आयुष कुमार मिश्रा,कुमारी पूनम,अनिता कुमारी, मारुति नंदन महतो,अंजना प्रियदर्शनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments