एसडीपीओ ने किया सिमरिया थाना का औचक निरीक्षण
शशि पाठक
सिमरिया (चतरा): सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को सिमरिया थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना पुलिस के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी एवं विभिन्न पंजियों का भी अवलोकन किया। एसडीपीओ ने थाना प्रभारी से लंबित मामलों के संबंध में जानकारी लेते हुए अविलंब निष्पादन का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने अपराधिक कार्यों और अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध चल रहे अभियान के संबंध में भी जानकारी ली। एसडीपीओ ने बताया कि थाना का निरीक्षण रूटीन वर्क है। समय-समय पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों का निरीक्षण किया जाता है ताकि थाना में दर्ज लंबित और अद्यतन मामलों की जानकारी प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिए जाते हैं ताकि कार्य का निष्पादन सही ढंग से हो सके। मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के अलावे एसआई व एएसआई मौजूद थे।
0 Comments