एक्यूपंचर चिकित्सा जगत में हर्ष : शिव किशोर शर्मा
झारखंड के जाने माने एक्यूपंचर विशेषज्ञ डॉ.राजेंद्र कुमार हाजरा को एक्यूपंचर के क्षेत्र में नवीनतम खोज एवं हजारों रीढ़ के मरीजों को बिना सर्जरी के सफलतम उपचार करने पर यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका द्वारा 12 फरवरी को चेन्नई में एक भव्य समारोह में पी.एच.डी.इन एक्यूपंचर साइंस प्रदान किया जाएगा।किसी भारतीय को एक्यूपंचर चिकित्सक में यह पहला पी.एच.डी.होगी।इसके पूर्व भी इन्हें कई पुरस्कार एवं अवार्ड मिल चुके है। शिव किशोर शर्मा ने बताया डॉक्टर हाजरा छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक भी हैं जो कोरोना काल में सैकड़ों कोरोना मरीज को बिना भेदभाव के मित्रवत इलाज एवं सलाह दिए हैं।क्लब इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
0 Comments