वर्डलेब मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट
लिमिटेड,नीड्स रांची के कार्यालय का
उद्घाटन ग्रामीण एस.पी.माननीय नौसाद
आलम ने फीता काटकर किए
आज रातु रोड,बद्री नारायण भवन गली मे वर्डलैब मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एंड नीड्स रांची,के कार्यालय का शुभ उद्घाटन रांची जिला के ग्रामीण एस.पी.माननीय नौशाद आलम ने फीता काटकर किए। इस मौके पर समाजसेविका सुमन मिश्रा, कांग्रेस के रांची महानगर अध्यक्ष माननीय संजय पांडेय,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,कंपनी के चेयरमैन धीरज कुमार,मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कुमार मिस्त्री आदि मौजूद थे।चेयरमैन धीरज कुमार ने कंपनी की जानकारी देते हुए कहा कि यह शिक्षा,मीडिया,फिल्म निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, एवं पर्यावरण के क्षेत्र मे कार्य कर रही है। मुख्य अतिथि ग्रामीण एस.पी.नौसाद आलम ने अपने संबोधन मे कहा कि यह गर्व की बात है कि यह कम्पनी शिक्षा.मीडिया के क्षेत्र मे कार्य के साथ साथ सामाजिक कार्यों मे भी कार्य कर रही है। इसके लिए मैं हर संभव मदद करूंगा अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।सामाजिक दूरी का पालन करने का संकल्प एवं इस क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर, आदि सुरक्षा किट वितरणकर कार्यक्रम समापन की गई।
0 Comments