झारखंड वीरों की भूमि है : बन्ना गुप्ता

झारखंड वीरों की भूमि है : बन्ना गुप्ता










वाम्स इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में बुधवार को रांची प्रेस क्लब सभागार में झार राफ्ट नेक्स्ट का प्रेसवार्ता संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन मुख्यअतिथि माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा झाड़ राफ्ट नेक्स्ट के प्रोजेक्ट मॉडल लांच कर हुई। इस अवसर पर छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। डायरेक्टर वसीम आलम ने बताया इस इवेंट को तीन भागों में कराया जाएगा जिसमें,प्रथम झार सम्मान, द्वितीय टैक्सटाइल एंड फैशन प्रेजेंटेशन एवं तृतीय परोपकारी झार शिक्षा शामिल है। उक्त मौके पर मीडिया कर्मी,डॉक्टर और गुरु जी को सम्मानित किए जाएंगे ।
मौके पर मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने कहा झारखंड के सभी लोग ऊर्जावान हैं झारखंड वीरों की भूमि है।
आज के प्रेसवार्ता में मुख्यरूप से वामस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर वसीम आलम,एडवाइजर प्रिया बर्मन, राजेंद्र किशोर,संदीपिका,प्रभाकर कुमार, रतनदीप,रश्मि साजन,प्रियांशु, कु.स्मिता,भावना,निधि गुप्ता, पूजा लकड़ा,प्रियंका रंजन, मुस्कान ओझा,शिवांगी,आकिब, सहित झार राफ्ट नेक्स्ट के 30 टीम मेंबर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments