आयुष पटेल मेडिकल में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

आयुष पटेल मेडिकल में निशुल्क चिकित्सा

 जांच शिविर का आयोजन











आज दिनांक 9 फरवरी 2022 को प्रॉमिस हेल्थ केयर के द्वारा एवं प्रसिद्ध समाजसेवी विक्की लोहरा के सौजन्य से चटकपुर बाजार रोड, शिव मंदिर के निकट आयुष पटेल मेडिकल में निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

प्रॉमिस हेल्थ केयर के डायरेक्टर डॉ.दीपक वर्मा,डॉ.हिमांशु कुमार एवं डॉक्टर सुजाता कुमारी ने मरीजों की निशुल्क जांच एवं मौसमी बीमारियों,कोरोना वायरस से बचने,खान-पान रहन-सहन की जानकारियां दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,डॉ.अनुज कुमार पटेल प्रॉमिस हेल्थ केयर के मार्केटिंग मैनेजर वर्षा अग्रवाल मौजूद थे।धनई सोसो,सुंडिल,मनातू, नवा सोसो,कोंगे आदि क्षेत्रों के 177 मरीज ने अपने-अपने बीमारियों की जांच कराई।शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से खुशबू पटेल,रामावतार साव.शंकर वर्मा,राहुल कुमार साव,कौशल्या देवी,रंजीत ठाकुर,राजन दास, विकास कुमार,परी कुमारी, सुनैना देवी,राहुल सिंह,निशा कुजुर, शंकर राय राजदीप पांडे एवं प्रॉमिस हेल्थ केयर के बहनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.पटेल ने किया। शिविर समापन के पूर्व जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सेनीटाइजर आदि सुरक्षा किट आदि वितरण की गई।

Post a Comment

0 Comments