जालसाज के.आर.एस.कंपनी के दलाल और गुंडे हरमू स्थित कार्यालय में ताला तोड़कर सारा सामान लेकर फरार

जालसाज के.आर.एस.कंपनी के दलाल और 

गुंडे हरमू स्थित कार्यालय में ताला तोड़कर 

सारा सामान लेकर फरार

                                                            



                                    











के.आर.एस. फरीदाबाद की कंपनी जिस पर रोजगार , व्यवसाय एवं आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के नाम पर झारखंड तथा आसपास के भोली-भाली जनता से लाखों लाख रुपया का गबन एवं सभी के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप था।निवेशकों एवं पीड़ितों द्वारा अरगोड़ा थाना, रामगढ़ ,लोहरदगा व अन्य जगहों पर धोखाधड़ी तथा चेक बाउंस के मामले भी दर्ज कराए गए थे एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के कार्यालय में प्रेस वार्ता करके इन दोनों फ्रॉड कंपनियों का पर्दाफाश करते हुए मीडिया के जरिए आम जनता को जागरूक भी किया गया था,एसडीओ मुख्यमंत्री सचिवालय व अन्य विभागों में जांच और दोषियों की गिरफ्तारी इत्यादि को लेकर आवेदन जमा की गई थी l प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी की डर तथा प्रोडक्ट की लैब टेस्टिंग इत्यादि से बचने के लिए के.आर. एस. कंपनी के डायरेक्टर अपने दलाल रघुनंदन पांडे और चंदन कुमार के साथ षड्यंत्र रचकर मकान मालिक से मिलकर 10-15 गुंडों के सहारे हरमू रांची स्थित अपने ओटलर लाइफ एवं के.आर.एस.के संयुक्त कार्यालय में ताला एवं सटर की कुंडी तोड़कर, बिना प्रशासन या निवेशकों को जानकारी दिए,वहां का सारा सामान,दवा,ऑफिस फर्नीचर सहित पूरा ओटलर लाइफ का लगाया सेटअप खोलकर गाड़ी में लोड कर फरार हो गए हैं l फरारी एवं चोरी की जानकारी प्राप्त होने पर निवेशक गौतम साहू ने मीडिया को सूचना देते हुए अरगोड़ा थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराई हैं जहां पुलिस द्वारा जल्द दोषियों को पकड़ने तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया एवं इस कांड की जांच में पुलिस जुट भी गई।
के.आर.एस.कंपनी द्वारा इस घटना को अंजाम देने पर सभी पीड़ितों मे काफी आक्रोश और नाराजगी है lसभी पीड़ित व निवेशक यथाशीघ्र के.आर.एस. के डायरेक्टर,उसके सहयोगी दलाल वह गुंडों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments