महिला दिवस के अवसर पर करम टोली में
सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर यूथ ऑफ रांची के तत्वाधान में करम टोली में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यरूप से रांची,खूंटी और लोहरदगा जिले के हुनरमंद महिला विभूतियों को सम्मानित किया गया जो अपने-अपने क्षेत्रों में सशक्तिकरण का कार्य कर रही है। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रुप में लद्दाख में अपने शौर्य का परिचय देते हुए शहीद हुए शहीद अभिषेक साहू जी की माता श्रीमती कांति देवी जी उपस्थित थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुशीला सिंह, मंच संचालन श्रीमती रोशनी खलखो और बौद्धिक शालिनी सचदेवा ने किया।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिंक ऑटो चालिका की बहने,नगर निगम के सफाईकर्मी,रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं,डॉक्टर्स,प्रोफेसर,
सरना सनातन समाज में कार्य करने वाली महिलाएं,दिव्यांग बच्चों के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं,नारी सेना की बहने,वाल्मीकि समाज की जागरूकता फैलाने वाली बहने,पूनम सिंह, अमृत रमन एवं शिव किशोर शर्मा आदि आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ रांची के प्रसिद्ध समाजसेवी भैरव जी ने सभी माताओं के पैर धोकर एवं समापन वंदे मातरम के साथ हुआ।
0 Comments