होली मिलन एवम् नागरिक अभिनंदन समारोह

होली मिलन एवम् नागरिक अभिनंदन समारोह

साहित्यकार ऋतुराज वर्षा एवं इंजीनियर अशोक

 प्रसाद सिंह का हुआ नागरिक अभिनंदन

        
                                                










   


आज दिनांक 16 मार्च 2022 को कपिल फाउंडेशन सामाजिक संस्था के तत्वावधान में एवं संस्था के सचिव वीनू शर्मा की अध्यक्षता में होली मिलन एवं नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन पिस्कामोड़ गुप्ता भवन के निकट संपन्न हुआ।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हरीनाथ साहू,वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट एवं कानूनन सलाहकार छात्र क्लब ग्रुप लक्ष्मण सिंह,सांसद प्रतिनिधि गवर्नमेंट भगत,छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक महेश चंद्रा,संजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह,राजू महतो,विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संरक्षक विनय कुमार शर्मा,बोरवेल एसोसिएशन के गगन शर्मा आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ फगुआ गीत एवं एक दूसरे को रंग आबीर लगाकर हुआ।उपस्थित लोगों ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी एवं कहा होली भाईचारे का महापर्व है,अफवाहों से दूर रहें एवं अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने में सहयोग करें।साहित्यकार एवं पत्रकार ऋतुराज वर्षा ने अपने मधुरमय फगुआ गीत से सभी अतिथियों को हंसाई एवं नचाई।इसके पूर्व विगत दिनों ऋतुराज वर्षा जी को पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में,इंजीनियर अशोक प्रसाद सोनी जी को मैकेनिकल इंजीनियर के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया था।इस सम्मान के लिए उन्हें आज होली मिलन समारोह में नागरिक अभिनंदन कर हौसला बढ़ाया गया।संस्था द्वारा पिस्कामोड़,देवी मंडप,मधुकम मे जरूरतमंद लोगों के बीच रंग,अबीर,फैंसी होली टोपी आदि वितरण का कार्यक्रम के समापन की गई। धन्यवाद ज्ञापन विनय शर्मा ने किया जबकि अतिथि सेवा महेश चंद्रा ने किया।आज के होली मिलन समारोह को सफल बनाने में मुख्यरूप से प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा नेता युवराज पासवान एवं राज वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments