छात्र क्लब ग्रुप ने थाना प्रभारी ममता कुमारी
को किया सम्मानित : शिव किशोर शर्मा
आज दिनांक 26 मार्च 2022 को सुखदेवनगर थाना कैंपस में छात्र क्लब ग्रुप के तत्वावधान में क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा,शिवरात्रि एवं होली पर्व के शांतिपूर्ण संपन्न कराने में विधि व्यवस्था के साथ सराहनीय सहयोग हेतु एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित कांके सुकुरहुटू महावीर मंडल के मुख्य संरक्षक भाजपा नेता हरिनाथ साहू को सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अंगवस्त्र,पगड़ी,तलवार एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नारी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष पूनम सिंह,श्री शिवबारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर महिला विंग के अध्यक्ष उर्मिला चौधरी,पर्यावरण मंच के संरक्षक सुनीता चौधरी, कुमारी पूनम,पूनम जयसवाल,नीलम शर्मा, समाजसेवी प्रेम चौधरी, पुरुषोत्तम दास गोस्वामी,प्रदीप ठाकुर, अजय साव मौजूद थे।
मौके पर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने कार्यक्रम में उपस्थित क्लब के पदाधिकारियों एवं अतिथियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी एवं कहा आप लोग अपने -अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण रामनवमी पर्व मनाने में लोगों का सहयोग करें,अफवाह पर ध्यान ना दें प्रशासन आपके साथ है।
आज के स्वागत समारोह को सफल बनाने में मुख्यरूप से अजय चौधरी,शुभम चौधरी, नीतू सिंह,लाडली देवी, रेणु देवी,राकेश चौधरी,शीतल वर्मा, रौशनी कुमारी,आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments