क्लब ने सुनाया निर्णय :संस्था के सभी लोग अपने -अपने क्षेत्र के मंदिर के पास जरूरतमंदो के बीच मास्क, सैनेटाईजर,साबुन आदि का वितरण करेंगे।

क्लब ने सुनाया निर्णय :संस्था के सभी लोग अपने

 -अपने क्षेत्र के मंदिर के पास जरूरतमंदो के बीच

 मास्क, सैनेटाईजर,साबुन आदि का वितरण करेंगे




शिव किशोर शर्मा











छात्र क्लब पर्यावरण मंच एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 1 अप्रैल 2022 को श्रीराम नवमी पूजा के सफल आयोजन के लिए संस्था के पदाधिकारियों की टेलिफोनिक वार्तालाप हुई। इस वार्तालाप में बूटीमोड़ से महेश चंद्रा,कांके भामाशाह नगर से हरीनाथ साहू,कोकर से कुमारी पूनम,उमेदंडा से सुनील कुमार साहू,सविता देवी,ध्रुवा से पूनम जायसवाल, फ्रेंड्स कॉलोनी पंडरा से विनय कुमार शर्मा,जयविन्दा देवी आदि शामिल हुए। वार्तालाप में निर्णय लिया गया संस्था के सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के मंदिर के आसपास जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,साबुन आदि वितरण करेंगे साथ ही स्वास्थ्य संबंधित एवं सुरक्षा संबंधित टिप्स भी देंगे।हरीनाथ साहू ने कहा अभी कोरोना बीमारी कंट्रोल में है फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है,महेश चंद्रा ने कहा सरकार के गाईडलाइंस का पालन करना भी आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन शिव किशोर शर्मा ने किया जबकि पूनम जायसवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर वार्तालाप समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments