आज की प्रेस वार्ता में मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने सरहुल पूजा के कार्यक्रम को बतलाया

आज की प्रेस वार्ता में मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने

 सरहुल पूजा के कार्यक्रम को बतलाया





प्रेस वार्ता में मुख्य पाहन श्री जगलाल पाहन ने आगामी सरहुल पूजा के बारे में बताया कि दिनांक 3 /4/2022 चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीय के दिन केकड़ा मछली पकड़ाई एवं शाम में जल रखाई पूजा संपन्न होगी , दिनांक 4/4/ 2022 को सुबह 9:30 बजे मुख्य सरना स्थल हातमा पर पूजा संपन्न होने तथा भविष्यवाणी के पश्चात नये फल एवं सब्जियों तथा दिए गए मुर्गे की टहरी स्वरूप प्रसाद ग्रहण कर दोपहर 1:00 बजे सरहुल शोभायात्रा के उद्गम स्थल से शोभा यात्रा की शुरुआत की जाएगी ।
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के नाम पर थोपी गई दिशा निर्देश को पुनर्विचार कर नई दिशा निर्देश शीध्र जारी की जाए ताकि सरना धर्मावलंबी 2 वर्ष के पश्चात सरहुल महोत्सव को आदिवासी समाज हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे, उन्होंने सभी समितियों से अपील किया कि सरहुल पूजा विधि विधान से ससमय पूर्ण कर जितना जल्दी संभव हो सके परंपरागत तरीके से शोभायात्रा में शामिल हों जिससे दर्शनार्थियों को आदिवासियों की सभ्यता - संस्कृति की अनूठी झलक दिखला सके साथ ही साथ किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क करें -8210253313 , 9798163422 , 7257951333 , 9308015675 , 8709847894 , 8210519633 इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से संरक्षक श्री रामसहाय सिंह मुंडा आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष श्री प्रेम शाही मुंडा , आदिवासी लोहरा समाज के अध्यक्ष श्री अभय भूटकुंवर , बिरसा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अनिल उरांव , बिरसा जनकल्याण समिति के एदलहातू सरना समिति के श्री मुकेश मुंडा अमर मुंडा सुरेश पाहन कृष्णा भगत जगदीश उरांव शंभू मुंडा रमेश टोप्पो उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments