छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच द्वारा
जागरूकता अभियान
के रूप में नाग पंचमी पर्व मनाई गई
रांची,आज दिनांक 2 अगस्त 2022 को छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के तत्वावधान में परी कंपलेक्स कमडे में स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप मे पवित्र पर्व नाग पंचमी मनाई गई।इस मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्ष्क सुमित कुमार,कुमारी,अनिता,कुमारी पूनम,महेश चंद्रा,कुमारी वर्षा,आरती बागची,सावित्री देवी,परी,श्रेया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभप भजन कीर्तन एवं शिव वंदना से हुई,दूसरे चरण में विशिष्ट अतिथि एवं जाने-माने डॉक्टर डॉ.राजेंद्र कुमार हजारा ने लोगों को खान-पान,रहन-सहन की जानकारी के साथ-साथ जीवन में स्वच्छता के महत्व को बतलाया। उन्होंने कहा स्वच्छता भी एक धर्म है जिस प्रकार आप अपने घर में साफ सफाई रखते हैं उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्रों को भी साफ सुथरा रखें साथ ही औरों को भी स्वच्छता के महत्व को बतलाए, तभी आप स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहेंगे।वही क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा वर्तमान में भी घर में रहे या बाहर सामाजिक दूरी का पालन करें साथ ही मास्क,सैनिटाइजर आदि का भी प्रयोग भी करते रहें।कुमारी अनिता एवं कुमारी वर्षा ने लोगों को भक्तिमय संगीत एवं नाग पंचमी की कथा सुनाई।कमडे,मधुकम,पिस्कामोड़,कोकर,बैंक कॉलोनी में गरीब,असहाय,मजदूर जरूरत लोगों एवम् बच्चों के बीच ब्रेड,बिस्कुट,सुरक्षा कीट आदि वितरणकर कार्यक्रम की समापन की गई।








0 Comments