आज सवतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बानेश्ववर राय की प्रतिमां का शिलान्यायास की अधारशिला बाबूलाल मरांडी ने द्वारा रखा गया

आज सवतंत्रता सेनानी स्वर्गीय 

बानेश्ववर राय की प्रतिमां का 

शिलान्यायास की अधारशिला 

बाबूलाल मरांडी ने द्वारा रखा गया


आज दिनांक 5/8 /2022 को आजाद हिंद फौज के इंटेलिजेंस ग्रुप-2के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बानेश्ववर राय जी के 17 वी पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा निर्माण का शिलान्यास की आधारशिला इतिहास पुरुष झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी के कर कमलों से संपन्न हुआ तथा चन्दन का वृक्ष रोपन किया गया और पहान पुजारी कोटवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किए । इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री अशोक मुंडा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं स्वतंत्रता सेनानी की धरती में जन्म लिया हूं, और उनकी छिपी हुई सम्मान और प्रतिष्ठा को देश के सामने लाने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा ।
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय वानेश्वर राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिस तरह भगवान बिरसा मुंडा को जो विश्व स्तरीय पहचान मिली है वैसे ही देश के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मान और प्रतिष्ठा मिले साथ ही साथ उनके परिजनों को भी सम्मान मिले ।
पुर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि देश की आजादी में बहुत से वीर शहीद हैं जिनका नाम कोई नहीं जानता है वैसे शहीदों को भी नमन करता हूं तथा स्वर्गीय वानेश्वर राय जी के प्रतिमा स्थापित करने में यथासंभव सहयोग करूंगा ।
इस पूरे कार्यक्रम में सर्वश्री कृष्ण कांत टोप्पो , श्री जगलाल पाहन ( केंद्रीय पाहन ) , सुर्य कांत मुंडा , आरती कुजूर , राम कुमार पहान प्रभु दयाल बडा़ईक, समीर राय , ज्योति राय , रंजन राय, विक्रम राय , सुरेन्द्र बड़ाइक , उमेश बड़ाइक , श्रीमती जीतन देवी , रीता रजनी कुजूर , वृश मिंज , रायमनी मुंडा , पिंकी खोया , आरती सिंह , लक्ष्मी कुमारी , माधूरी देवी , फुलेश बैठा, अनिरुद्ध पांडे , मोनू मिश्रा, मौसमी मुखर्जी , नीतू राय , मृदुला मुखर्जी , निकिता मुंडा , फुलो देवी , शंकर सिंह मुंडा, बिरसा पाहन , संजीव मुखर्जी , रूपा मुखर्जी , , गोरखनाथ सिंह, प्रमोद सिंह हजारों लोग इस कार्यक्रम मैं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments