श्री चैती दुर्गा मंदिर मे लगा भोग हुआ प्रसाद का वितरण

श्री चैती दुर्गा मंदिर मे लगा 

भोग हुआ प्रसाद का वितरण








आज दिनांक 06-08-2022 श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब मंदिर परिसर मे प्रत्येक शनिवार की भांति आज भी माता दुर्गा जी का भोग लगा खिचड़ी, आचार,चिप्स एवं आलू चोखा प्रसाद के रूप मे वितरण की गई।

आज के वितरण मे मुख्यरूप से

स्वर्गीय राजाराम यादव जी के परिवार के द्वारा खिचड़ी बनाने का आवश्यक सामग्री,

जीतू अरोड़ा जी के द्वारा आचार एवं चिप्स,

मातादीन टेंट हाउस के संचालक द्वारा प्लेट,

लेबर कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह जी के द्वारा गैस एवं महाराज हलवाई

सहयोग की गई।

इस मौके पर आज के वितरण समारोह में मुख्यरूप से श्री चैती दुर्गा मंदिर के

राज कुमार गुप्ता,रवि कुमार पिंकू,गोपाल पारीक,आरव कुमार यादव,दीझा रानी,संजय सिंह लल्लू,विनय सिंह,बबलू वर्मा, नमन भारतीय,करण सिंह,मोहित रजक,शशांक शर्मा,शिव किशोर शर्मा,आकाश रजक,अर्जुन सिंह, रोहन सिंह,आशीष रजक,प्रियांशु वर्मा,सौरव रजक,शेखर रजक, आयुष वर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments