पौष्टिक भोजन के साथ-साथ व्यायाम भी करें : डॉ. निराला

पौष्टिक भोजन के साथ-साथ व्यायाम 

भी करें : डॉ. निराला

                                          








  आज दिनांक 08.09.2022 को द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलौंग एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.एस.के.निराला के अध्यक्षता में निः शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन द्वारिका हॉस्पिटल में हुआ।शिविर का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि कांके विधान सभा के विधायक प्रतिनिधि हरीनाथ साहू,विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार, चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं डॉक्टर निराला ने दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंटोनी किस्कू,डॉ.गणेश कुमार सिंह एवं डॉ. प्रमोद कुमार ने 59 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की एवं उन्हें खान-पान रहन-सहन की परामर्श भी दिए। मौके पर डॉ. निराला ने कहा पौष्टिक भोजन के साथ साथ व्यायाम भी करें साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत दी जाने वाली सारी सुविधाओं को भी बतलाया।शिव किशोर शर्मा ने ने शिविर में उपस्थित मरीजों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आग्रह किया,उन्होंने कहा बाबासीर,पथरी सहित कई बीमारियों का आप्रेशन इस कार्ड के माध्यम से निःशुल्क होता है इसका लाभ उठाएं।मरीजों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,बैंडेज डिटॉल आदि सुरक्षा कीट वितरण कर कार्यक्रम की समापन हुई।धन्यवाद ज्ञापन हॉस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी देवा पासवान ने किया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से मनीष भारद्वाज,सिस्टर शांति खलखो,जयंती कुमारी,सुषमा कुमारी,प्रियंका कुमारी,परशुराम कुमार मेहता, अंसी कुमारी,सोनाली खलखो, सूरज कुमार,सुलेखा टूटी,प्रमिला हंसदा,पुष्पा लिंडा,मधु कुमारी,शीतल कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments