ग्रामीण आरोग्य सेवा संस्था के कार्यालय का
हुआ शुभारंभ, उपमहापौर
संजीव विजयवर्गीय ने किया उद्घाटन
आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को ग्रामीण आरोग्य सेवा संस्थान(आयुर्वेदिक केंद्र) के नए कार्यालय का उद्घाटन पिस्कामोड़ शारदा बैटरी मे उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,छात्र क्लब मानव कल्याण मंच के प्रदेश संरक्षक ललित कु.चौधरी,संरक्षक सुमित कुमार,झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज रांची जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, कुमारी अनिता,सुनीता चौधरी डॉ.विश्वजीत कुमार सिंह आदि गण्यमाण लोग मौजूद थे।संस्था के निदेशक राजकिशोर राणा ने बतलाया आयुर्वेद स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत संस्था कार्य करेगी।जिसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करना।यह संस्था ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को आयुर्वेदिक प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया भी कराएगी,ताकि वे गांव अथवा शहर में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें।संस्था की सोच है गांव अथवा शहर के सभी लोग स्वस्थ रहें ताकि हमारा देश स्वस्थ भारत,सुखी भारत एवं समृद्ध भारत बन सके।हमारे संस्था के प्रतिनिधि गांव शहर में जाकर निःशुल्क शारीरिक जांच करेंगे और उन्हें खान-पान रहन-सहन की जानकारियां भी देंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से रामकुमार साहू,शंकर साहू,वीरेंद्र कुमार,मनीष कुमार, सुभाष साहू,गोवर्धन लोहरा,अंजू कुमारी,प्रमिला कुमारी,शंकर राणा,सतीश सिंह,चरकू कुमार,भोला राणा,सुबोध कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
0 Comments