शिव सेना क्लब दूर्गा पुजा समिति
के पंडाल का उदघाटन सिटी एस.पी.अंशुमन
कुमारने नारियल फोड़कर किया।
आज दिनांक 01.10.2022 को मुख्यअतिथि रांची के सिटी एस.पी.अंशुमन कुमार जी ने शिवसेना क्लब दुर्गा पूजा समिति लकड़ीटाल चौक रातु रोड के पंडाल का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।सेना के संयोजक नरेश पंडित ने बताया पंडाल का प्रारूप अन्नाकोंडा का है।इस पंडाल के अंदर मां दुर्गा जी विराजमान हैं।मशहूर कलाकारों द्वारा विद्युत सज्जा एवं पंडाल बनाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।आज के उद्घाटन समारोह में मुख्यरूप से विशिष्ट अतिथि समाजसेवी उदय प्रताप सिंह,रमाकांत ओझा,अध्यक्ष बैजू सोनी,संयोजक नरेश पंडित,कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप दास,मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा सहित कंचन कुमार,दीपक पोद्दार,सुदीप उरांव,सरवन कुमार,अमन,अजीत गुप्ता,प्रिंस सिंह,मोंटी,राजेश,रमेश,गोलू, विक्की आदि उपस्थित थे।
0 Comments