शक्तिशाली पटाखे से रखे बच्चों को दूर : डॉक्टर हाजरा

 शक्तिशाली पटाखे से रखे बच्चों 

को दूर : डॉक्टर हाजरा


                                                   









रांची,छात्र क्लब ग्रुप के तत्वावधान में आज जागरूकता अभियान के रूप में दीपावली पर्व मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया, संचालन रौशन चौधरी ने किया जबकि मुख्य अतिथि एवं मुख्यवक्ता के रूप में झारखंड रत्न डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा (एक्यूपंचर एवं स्पाईन विशेषज्ञ) जी थे।कार्यक्रम के पहले चरण में कडरू,लालपुर मे प्रभात फेरी निकाली गई।इस मौके पर डॉक्टर हाजरा ने लोगों से अपील किया शक्तिशाली फटाके से बच्चों को दूर रखें,जल ही जीवन है जल बर्बाद ना करें,यातायात के नियमों का पालन करें, शीट का प्रयोग करें,वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बातें ना करें,वृक्ष लगाएं धरती बचाएं, सर्दी,खांसी,बुखार अथवा शरीर में कोई भी तकलीफ हो तो रोग ना छुपाए यथाशीघ्र नजदीकी डॉक्टरों से संपर्क करें आदि आदि।दूसरे चरण में गणेश वंदना हुई एवं जरूरतमंद लोगों के बीच दीप,करंज तेल एवं रुई वितरण की गई।कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व सामाजिक एवं चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए डॉ.राजेंद्र कुमार हाजरा जी को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से डॉ.गनौरी राम,रौशन चौधरी,रविंदर कौर,कुमारी पूनम, कुमारी अनिता एवं सुनीता चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments