मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ की
उपस्थिति मे सोहराई जतरा महोत्सव का
आयोजन धुम-धाम से हुआ
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को हेहल बगीचा टोली में हेहल सोहराई जतरा महोत्सव 2022 का आयोजन धूमधाम से हुआ।जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में सांसद संजय सेठ,विशिष्ट अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल एवं डॉ प्रकाश उरांव जी उपस्थित थे।इस ऐतिहासिक जतरा मेला में हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण एवं सैकड़ों की संख्या में खोड़हा नृत्य मंडली भाग लिए।मंच का संचालन शिक्षाविद बिंदेश्वरी बेक एवं सतीश कुमार शुक्ला ने किया।इस महोत्सव की अध्यक्षता अध्यक्ष अजीत तिर्की एवं मुख्य संरक्षक सुकरा तिर्की ने किया। इस कार्यक्रम में हेहल सरना समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ अपना योगदान दिया।माननीय संजय सेठ ने कहा कि यह जतरा महोत्सव हमारी जनजातीय समाज एवं हमारी संस्कृति को बचाए रखने का सबसे बड़ा माध्यम है।इस जतरा मेला परिसर में भव्य स्थायी जतरा खूंटा का निर्माण करवाया जाएगा।वर्ष 2019 मे श्री सेठ जी ने मंच बनवाने का वादा किया था, आज इस विशाल मंच का उद्घाटन भी सांसद संजय सेठ ने किया।विधायक नवीन जायसवाल आपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जे नाची से बाची,हटिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी एवं अपने क्षेत्र में अखड़ा का क्रमबद्ध विकास होगा।अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।आज के इस जतरा महोत्सव में विजय तिर्की,बंधु तिर्की,सुधीर तिर्की,अजय कुमार,धरमू पाहन,महादेव लकड़ा,लालू उरांव,शिव किशोर शर्मा,नामधारी प्रसाद,कुमुद झा आदि आदि गणमान्य लोगों की भी विशेषरूप से उपस्थिति रहीं।
0 Comments