आज कांके प्रखंड स्थित सोसो ग्राम पंचायत में सोहराई जतरा समिति ने जतरा का आयोजन किया

आज कांके प्रखंड स्थित सोसो ग्राम 

पंचायत में सोहराई जतरा समिति 

ने जतरा का आयोजन किया


आज दिनांक 27 /10/ 22 को कांके प्रखंड अंतर्गत ग्राम सोसो ग्राम पंचायत उलातु में सोहराई जतरा पूजा समिति सोसो के द्वारा जतरा का आयोजन किया ग्राम के सनी पाहन के द्वारा जतरा खूंटा में रंगुआ मुर्गा का बलि तथा तपावन देकर पूजा संपन्न कराया गया इसके बाद सोसो ग्राम के खोड़हा मंडली संग और जतरा गीतों के साथ लोगों का मन मोह लिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा विशिष्ट अतिथि झारखंड आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष श्री मेघा उरांव कार्यक्रम में उपस्थित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि जतरा आदिवासियों की धरोहर तथा पहचान है इसे बचा कर रखना आज की युवा पीढ़ी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है , विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जतरा हमारी परंपरा रीति-रिवाज जो हमारे पूर्वजों की देन है इसे बचा के रखना संजो के रखना ही आदिवासियों की पहचान है और उसे कायम रखने की आवश्यकता है । कार्यक्रम को श्री संदीप उरांव श्री जगलाल पाहन ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जो लोगों को बहुत मनोरंजन करवाया । कार्यक्रम को आकृष्ट बनाने में जतरा पूजा के अध्यक्ष श्री सुद्धेश्वर उरांव उपाध्यक्ष अनीता देवी सचिव दिलीप उरांव उपसचिव गुंजन देवी कोषाध्यक्ष इन्दू उरांव उप कोषाध्यक्ष यशोदा देवी यशोदा देवी ग्राम प्रधान सुभाष बेग मुख्य संरक्षक विमल पाहन विमल रतन उरांव , सुरेश उरांव , अशोक उरांव , गोविंद उरांव , मनोज उरांव , नीसु कुमारी तथा कई गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments