आज श्री राधे कुसुम हरनाथ कृपा निदान संस्था के
द्वारा चटकपुर स्थित हर्ष मैडिकल के
पास छठ व्रतियों
के बीच सूप व प्रसाद वितरण किया गया
रांची,आज दिनांक 28.10.2022 को श्री राधे कुसुम हरनाथ कृपा निदान संस्था की ओर से चटकपुर नवासाेसो स्थित हर्ष मेडिकल हॉल के निकट आस्था का महापर्व सूर्य उपासना हेतु छठ व्रतियों के बीच सूप व छठ प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि चटकपुर पंचायत के मुखिया विक्की लोहरा,क्षत्रिय महासभा चंद्रवंशी समाज,रांची जिला अध्यक्ष मंटू वर्मा,छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित ट्रस्ट के अजय उरांव उर्फ संजू प्रधान,दिनेश वर्मा,डॉ. मनोज मुंडा,अरविंद सिंह,मनोज सिंह,तुलसी कुमार,अर्चना वर्मा, हर्षिता मुंडा,अमित उरांव,नीहू नंदन,सोनू राम,संतोष कुमार,नागा साव,हर्ष मुंडा,लव्यांस मुंडा आदि ट्रस्टीगण मौजूद थे।
0 Comments