विजया दशमी के दिन सोलंकी चौक सिंह
मोङ पर किचन साॅल्यूशन दुकान भव्य उद्घाटन
विजया दशमी के शुभ अवसर पर (KITCHEN SOLUTION) किचन सॉल्यूशन दुकान का भव्य उद्घाटन सौलंकी चौक,सिंह मोड़ रोड पर हुआ।प्रतिष्ठान के प्रबंध निदेशक कृष्णा शर्मा ने बताया इस प्रतिष्ठान मे मुख्यरूप से रसोई में काम आने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विशाल संग्रह ग्राहकों एक छत मे उपलब्ध रहेगा।यहां हिंदवेयर , कुचिना,एलिक,ग्लेन,फेवर आदि आदि ब्रांडेड कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे चिमनी,मिक्सर,गीजर,ओवेन,गैस चूल्हा,इंडक्शन चूल्हा आदि डीलर प्राइस में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रतिष्ठान का शुभ उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर मुख्यअतिथि विकास राणा (आजसु नेता हजारीबाग जिला अध्यक्ष सह झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष )विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार (राँची जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज)भरत कांसी(आजसू नेता हटिया विधानसभा)राहुल चौधरी (पार्षद 28)छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकिशोर शर्मा ने किया।इस मौके पर गण्यमान्य अतिथि शंकर विश्वकर्मा,दिलीप शर्मा,संजय कुमार,विशाल कुमार,रमन कुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 Comments