साधना बैंक्वेट हॉल का हुआ शुभारंभ

 साधना बैंक्वेट हॉल का हुआ शुभारंभ

                                        








खादगढ़ा मिलन चौक हनुमान मंदिर के सामने साधना बैंकट हॉल का 19.11.2022 को रात्रि मे शुभउद्घाटन मुख्यअतिथि माननीय सांसद रांची संजय सेठ एवं लोकप्रिय विधायक रांची सी.पी.सिंह जी ने रिबन काटकर किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, समाजसेवी,फिरंगी साव,मुकेश मुक्ता,विजय कुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजुद थे।मौके पर साधना बैंकट हॉल के निदेशक दिलीप कुमार साव ने बताया इस क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त यह बैंकट हॉल स्थापित किया गया है जहां कम से कम दर पर ग्राहकों के लिए मैरिज हॉल,सेमिनार हॉल एवं आवासीय रूम की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी वहीं प्रबंधक निशू कुमार गुप्ता एवं संजू देवी ने बताया शांतिपूर्ण माहौल मे बनाया गया इस बैंक्वेट हॉल मे ठहरने वाले के हर सुविधाओं को खयाल मे रखा जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments