आदिवासी संगठनों ने आज नगर पालिका /नगर परिषद चुनाव में आदिवासी सीट हटाए जाने के विरोध में निर्वाचन आयोग का पुतला दहन किया

आदिवासी संगठनों ने आज नगर

 पालिका /नगर परिषद चुनाव में 

आदिवासी सीट हटाए जाने के 

विरोध में निर्वाचन आयोग का

 पुतला दहन किया





आज दिनांक 23/नवंबर 2022, बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड द्वारा नगरपालिका चुनाव अधिसूचना संख्या 175/2012 में झारखण्ड राज्य के शिड्यूल्ड क्षेत्रों के एकल पदों को गैर-आदिवासियों के लिए आरक्षित करने वाले प्रस्ताव से आहत हो, विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए, आज एलबर्ट एक्का चौक, राॅंची में निर्वाचन आयोग का पुतला दहन किया गया।

झारखण्ड राज्य के आदिवासी शिड्यूल्ड क्षेत्रों में आदिवासियों के लिए आरक्षित सीटों को गैर-आदिवासी करने से स्वतः आने वाले भविष्य में आदिवासियों कि राजनीतिक आर्थिक स्वामित्व धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। राज्यपाल महोदय ने आपत्ति क्यों नहीं जताई, इससे साफ है राज्यपाल आदिवासी विरोधी हैं। हर छोटे बड़े मुद्दों पर राजभवन प्रखर रहा तो आदिवासी मुद्दों में क्यों नहीं। आंदोलन और उग्र होने कि चेतावनी आदिवासी संगठनों ने दी है।

1. केन्द्रीय सरना समिति (अध्यक्ष; अजय तिर्की )

2. आदिवासी जन परिषद (अध्यक्ष; प्रेमशाही मुण्डा)

3. जय आदिवासी केन्द्रीय परिषद् (अध्यक्ष; निरंजना हेरेंज टोप्पो)

4. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, राॅंची (अध्यक्ष; कुंद्रशी मुण्डा )

5. झारखण्ड क्षेत्रिय पाहड़ा समिति, राॅंची (अध्यक्ष; अजित उराॅंव )

6. केन्द्रीय सरना समिति,, राॅंची (अध्यक्ष; बब्लू मुण्डा)

7. आदिवासी सेना (अध्यक्ष; अजय कच्छप)

8. सरना प्रार्थना सभा, तिरिल आश्रम, कुटे, राॅंची (अध्यक्ष; सुनील उराॅंव 'भगत')

9. 22 पाहड़ा समिति , चेटे, राॅंची (अध्यक्ष; बहादुर मुण्डा)

10. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत ( राष्ट्रीय सरना धर्मगुरु; डॉ. प्रवीण उराॅंव)

11. सरना धर्म प्रार्थना सभा महिला प्रकोष्ठ, राॅंची (अध्यक्षा; सुभानी तिग्गा)

12. H.E.C. हटिया विस्थापित समिति, कुटे, राॅंची (अध्यक्ष; राहुल उराॅंव)

13. सरना समिति, मोराबादी, राॅंची (अध्यक्ष; रंजीत उराॅंव)

14. आदिवासी छात्र संघ (अध्यक्ष; सुशील उराॅंव)

15. आदिवासी अधिकार मंच (अध्यक्ष; सुभाष मुण्डा)

16. आदिवासी लोहरा समाज (कार्यकारी अध्यक्ष; अभय भुटकुॅंवर

17. जेठ जतरा समिति, करमटोली, राॅंची (अध्यक्ष; गौतम उराॅंव)

18. आदिवासी अधिकार रक्षा मंच ( लक्ष्मी नारायण मुण्डा)

19. राष्ट्रीय जय आदिवासी सरना धर्म कल्याण सेवा केन्द्र, झारखण्ड प्रदेश (दीपक मुण्डा)

20. बिरसा विकास जन कल्याण समिति (अध्यक्ष; अनिल उराॅंव)

21. केन्द्रीय सरना समिति, राॅंची (जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष; रवि खलखो)

रुपचंद, मुन्ना उराॅंव, सचिन कच्छप, विकास तिर्की, आकाश तिर्की, जयंत कच्छप, योगेन्द्र उराॅंव, शशिकांत टोप्पो, विजय कच्छप, दिनेश कच्छप, प्रकाश हंस, दिनेश मुण्डा, विशाल लिण्डा, किशोर लोहरा, प्रकाश मुण्डा, करमा लिण्डा, कुलदीप तिर्की,कृष्णा कांत टोप्पो आकाश मुंडा चीकू लिंडा लकड़ा उदय मुंडा विकी मुंडा राजेश मुंडा शंकर लिणडा अमनदीप मुंडा पल्लू मुंडा बजरंग मुंडा आदि उपस्थित थे।

दूसरी ओर आज 23 नवंबर 2022 को आदिवासियों के विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक पर नगर पालिका/ नगर परिषद के चुनाव में आदिवासियों के एकल पद पर आरक्षित सीट हटाए जाने के विरोध में राज्य निर्वाचन आयोग का पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न हुईl
इस कार्यक्रम में आदिवासी संगठनों के वक्ता गणों ने कहा कि नगर पालिका/ नगर निगम/ नगर परिषद में आदिवासियों की आरक्षित सीट हटाए जाने के सभी आदिवासी संगठन विरोध करता हैँ और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करता है कि अभिलंब राज्य में विशेष सत्र बुलाकर के राजय में आदिवासियों के लिए नगर निगम/ नगर पालिका /नगर परिषद क्षेत्र में एकल पद पर आरक्षित सीट हटाए जाने से आदिवासी समाज आक्रोश व्यक्त करता है और मांग करता है कि अभिलंब पांचवी अनुसूची क्षेत्र में एकल पद पर आदिवासियों के लिए अविलंब आरक्षित सीट बहाल किया जाए और विशेष सत्र बुलाकर राज में आदिवासियों के हित के लिए संविधान के अनुच्छेद 243 जेडसी के तहत विशेष कानून बनाया जाए तब तक नगर निगम चुनाव को अभिलंब स्थगित किया जाए l t a c ( जनजातीय सलाहकार समिति ) के सदस्य भी नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद के क्षेत्र में आदिवासी सीट बहाल करने को लेकर प्रस्ताव नहीं लेती है नगर निगम चुनाव मे आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट बहाल नहीं करती हैँ l तों इन लोगों का भी पुरजोर विरोध होगा पुतला दहन और आवास भी घेराव किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments