02 दिसंबर,राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन कर एवं प्रातः प्रभात फेरी निकालकर राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया

 02 दिसंबर,राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 

नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन कर

 एवं प्रातः प्रभात फेरी निकालकर राष्ट्रीय 

प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया

                                              










आज दिनांक 02.12.2022 को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर ग्रामीण आरोग्य सेवा संस्था,शारदा बैटरी गली,पिस्का मोड़ रांची के तत्वावधान में आयुर्वेदिक केंद्र पिस्कामोड़ में एवं डॉ.राजकिशोर राणा जी के अध्यक्षता में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि आयुर्वेदाचार्य डॉ.सुदर्शन महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे।शिविर मे डॉक्टर सुदर्शन महतो,डॉक्टर शंकर कुमार,डॉक्टर सोनू कुमार,डॉक्टर राजकिशोर राणा,डॉक्टर रंजीत कुमार साव,डॉक्टर सतीश सिंह जी के द्वारा 59 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई।शिविर में ज्यादा माइग्रेन,लिकोरिया,बदन दर्द,चर्म रोग,दमा के मरीज पाए गए।जिन्हें संस्था की ओर से नि:शुल्क दवाइयां एवं रहन सहन की उचित सलाह दी गई।
इसके पूर्व संस्था द्वारा प्रातः मधुकम क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर लोगों से घरेलू पौधा एवं वृक्षारोपण के लिए आग्रह की गई ताकि वातावरण शुद्ध रहे साथ ही महीने में दो दिन साइकिल चलाने की सलाह दी गई ताकि प्रदूषण कम हो।शिव किशोर शर्मा ने राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के महत्व को बतलाया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी पूनम, सुभाष कुमार साहू,राजकुमार, मोनू राम साहू,कुमारी शीला, सुनिता चौधरी आदि आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments